पालमपुर/कांगड़ा: मरांडा पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले मरांडा बाजार में बिजली विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दो साल से मरांडा आई अस्पताल के साथ एक चीड़ का पेड़ बिजली के खंभे पर गिरा हैं. वहीं, उसके साथ एक पेड़ आधा टूट कर दूसरे पेड़ पर फंसा हुआ है.
पिछले दो वर्षों से कई बार विभागों और पालमपुर प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया गया है, लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं. इस पेड़ के गिरने से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
सुलह के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भी दो साल पहले संबंधित विभागों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे, लेकिन विभागों के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी.