ज्वालामुखी: पठानकोट वाया हरिपुर मुख्य मार्ग पर बिलासपुर के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय टल गया जब एक पेड़ अचानक चलती बस के ऊपर गिर गया.
बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा डिपो की बस जो कि देहरा से नंदपुर जा रही थी उस पर बिलासपुर के समीप एक क्षतिग्रस्त पेड़ अचानक ऊपर गिर गया.