कांगड़ा: हरिपुर के समीपवर्ती सपड़ू में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडोका ट्रेनिंग सेन्टर बनना अब लगभग तय हो गया है. ये सेंटर कमांडों बटालियन फॉर रेसोलट एक्शन हरिपुर के पास खोला जाना है. इस कैंप के लिए हिमाचल सरकार ने 226.33 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है. इसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि देहरा को ये सौगात विधायक होशियार सिंह के प्रयासों से मिली है. वहीं, देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि देहरा क्षेत्र के लिए ये बहुत ही बड़ी सौगात है. इसके लिए होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम का आभार जताया.
होशियार सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग सेन्टर खुलने से अन्य पैरा मिलिट्री को भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनिंग सेंटर स्थापित होने से राज्य पुलिस के जवानों को विभिन्न प्रशिक्षण के लिए बाहरी राज्यों का रुख नही करना पड़ेगा. जवानों को सभी तरह की ट्रेनिंग यहां दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कोबरा कैंप के आने से यहां के आसपास के गांव के तकरीबन 10 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा. साथ ही यहां रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.
बता दें कि कोबरा ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि हरिपुर के समीपवर्ती गांव सपड़ू और झकलेड़ में आबंटित हुई है. सीआरपीएफ के अधिकारी पिछले काफी समय से देहरा उपमंडल के हरिपुर में अपने सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के लिए भूमि की तलाश में जुटे थे. वहीं, सम्बंधित विभागों के आला अधिकारियों ने भी हरिपुर में जहां भूमि चयनित की गई थी. यहां तक की वहां का कई बार दौरा किया गया था.