हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के प्रयास, पुलिस को मिली बुलेट बाइक्स - ट्रैफिक पुलिस अब बुलेट बाइक के हवाले

प्रदेश सरकार की पहल पर कांगड़ा पुलिस को 20 बुलेट मोटरसाइकिल मिले हैं, जिन्हें आज एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी विमुक्त रंजन द्वारा जिला के विभिन्न पुलिस थानों के लिए रवाना किया गया.

बुलेट बाइक

By

Published : Oct 4, 2019, 3:28 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश सरकार की पहल पर कांगड़ा पुलिस को 20 बुलेट मोटरसाइकिल मिले हैं, जिन्हें आज एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी विमुक्त रंजन द्वारा जिला के विभिन्न पुलिस थानों के लिए रवाना किया गया.

जिला पुलिस प्रशासन की मानें तो पुलिस आम जनता को सड़क पर सुरक्षित व बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में कार्य कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को मिले 20 बुलेट मोटरसाइकिल से और सहायता मिलेगी. पहले चरण में जिला पुलिस को मिले 20 मोटरसाइकिल जिला के विभिन्न पुलिस थानों को भेज दिए गई हैं.

वहीं, पुलिस की तरफ से और बुलेट मोटरसाइकिल की भी डिमांड की गई है. पुलिस प्रशासन की मानें तो जिला में दिनों-दिन बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से निपटने में इन बुलेट मोटरसाइकिल से सहायता मिलेगी. एसपी ने कहा कि जिला पुलिस को 20 बुलेट मोटरसाइकिल मिले हैं, जिससे कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस थानों की व्यवस्था का ज्यादा सुचारू किया जा सकेगा.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि पुलिस व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है और इन बुलेट मोटरसाइकिल पर ब्लिंकर और हूटर लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि जिला में दिनों-दिन हमारी ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे हम प्रभावी ढंग से निपटने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बुलेट मोटरसाइकिल पुलिस कर्मी को दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिला को 20 बुलेट मोटरसाइकिल मिले हैं, जबकि जिला पुलिस ने और डिमांड भेजी है. ऐसे में संभावना है कि जल्द ही जिला को और बुलेट मोटरसाइकिल मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details