हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की कार में फ्लैग रॉड लगा होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान - JAWALAMUKHI POLICE CHALLANED DELHI VEHICLE

ट्रैफिक पुलिस ज्वालामुखी ने दिल्ली के श्रद्धालुओं की एक कार से अनाधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड़ पर फ्लैग लगाने का चालान काटा. चालान काटते समय कार सवार लोगों ने खूब शोर कर ट्रैफिक पुलिस पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने चालान काट कार से फ्लैग उतारकर अपने कब्जे में ले लिया.

Traffic police challaned for installing flag rod in car in jawalamukhi
ज्वालामुखी में कार में फ्लैग रॉड लगाने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

By

Published : Jan 29, 2021, 5:40 PM IST

ज्वालामुखीःट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के श्रद्धालुओं की एक कार से अनाधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड़ पर फ्लैग लगाने का चालान काटा. चालान काटते समय कार सवार लोगों ने खूब शोर-शराबा कर ट्रैफिक पुलिस पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने चालान काट कार से फ्लैग उतारकर अपने कब्जे में ले लिया.

अनाधिकृत फ्लैग रॉड का काटा चालान

शुक्रवार को कार नंबर डीएल-06-सी-डी-2405 ज्वालामुखी में मन्दिर दर्शन को आई थी. वापिस जाते समय ट्रैफिक पुलिस एएसआई रंजीत परमार और अन्य कर्मियों ने उन्हें जांच के लिए रोका. कार पर अनाधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड पर फ्लैग लगाया था.

वीडियो.

पुलिस ने इसे उतारने के लिए कहा. इसके बाद कार सवार सभी लोग नीचे उतरकर पुलिस कर्मियों पर दबाब बनाने लगे, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली. ट्रैफिक पुलिस ने अनधिकृत तरीके से फ्लैग लगाने का चालान काट कर फ्लैग को थाना में जमा करवा दिया.

ये भी पढे़ं-बिलासपुर पुलिस ने ट्रक से बरामद किया अवैध शराब का जखीरा, चालक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details