पालमपुर:मौसम विभाग(weather department) की ओर से कांगड़ा(Kangra) जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट ( red alert)जारी किया गया है. रेड अलर्ट के बाद मंगलवार देर रात से ही जिला में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.
बारिश के चलते बुधवार सुबह 5 बजे के करीब पठानकोट-मनाली हाइवे(Pathankot - Manali Highway) पर भारी पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के चलते रास्ता बंद हो गया. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई किमी. तक कतार में वाहन खड़े रहे, लेकिन पेड़ को हटाने के लिए प्रयास नहीं किया गया.