हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पठानकोट-मनाली NH पर पेड़ गिरने से घंटों लगा रहा जाम, कई किमी. तक कतार में खड़े रहे वाहन - Pathankot - Manali Highway

कांगड़ा जिले में रेड अलर्ट के बाद भारी बारिश का दौर जारी है. बुधवार सुबह 5 बजे करीब पठानकोट-मनाली हाईवे पर पेड़ गिरने से करीब 5 घंटे जाम लगा रहा. कई किमी. तक कतार में वाहन खड़े रहे और लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे. काफी समय बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया, तब जाकर आवाजाही शुरू हुई.

पठानकोट- मनाली हाईवे
पठानकोट- मनाली हाईवे

By

Published : Jul 28, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 2:15 PM IST

पालमपुर:मौसम विभाग(weather department) की ओर से कांगड़ा(Kangra) जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट ( red alert)जारी किया गया है. रेड अलर्ट के बाद मंगलवार देर रात से ही जिला में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.

बारिश के चलते बुधवार सुबह 5 बजे के करीब पठानकोट-मनाली हाइवे(Pathankot - Manali Highway) पर भारी पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के चलते रास्ता बंद हो गया. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई किमी. तक कतार में वाहन खड़े रहे, लेकिन पेड़ को हटाने के लिए प्रयास नहीं किया गया.

वीडियो

काफी देर बाद पुलिस प्रशासन(police administration) मौके पर पहुंच कर कमान संभाली और जेसीबी(JCB) की मदद से पेड़ को हटाया गया. नेशनल हाईवे(National Highway) की देखरेख करने वाले जिम्मेदार भी मौके पर नहीं पहुंचे. रास्ता बंद होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऑफिस(Office) जाने वाले लोगों को करीब 5 घंटे जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:CLOUD BURST: लाहौल घाटी में अब तक दो शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें:आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता

Last Updated : Jul 28, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details