हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों को पठानकोट से नूरपुर आने की मिली अनुमति, विधायक का जताया आभार - MLA Rakesh Pathania

शनिवार को पंजाब से आ रहे व्यापारियों ने विधायक राकेश पठानिया का धन्यावाद किया और कहा कि विधायक ने हमारी हिमाचल में आने के लिए मदद की है.

Traders came to Nurpur from Pathankot
पठानकोट से नूरपुर आए व्यापारी

By

Published : May 23, 2020, 10:23 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:18 PM IST

कांगड़ा: नूरपुर के कस्वा जसूर में पंजाब से आ रहे व्यापारियों ने विधायक राकेश पठानिया का धन्यावाद किया. दरअसल कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला रहे थे कि इन व्यापारियों को हिमाचल में आने के लिए पैसे की डिमांड की गई थी. शनिवार को पंजाब से आ रहे व्यापारियों ने विधायक राकेश पठानिया का धन्यावाद किया और कहा कि विधायक राकेश पठानिया ने हमारी हिमाचल में आने के लिए मदद की है.

व्यापारियों ने कहा कि किसी भी व्यापारी ने विधायक को किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं दिया है और न ही विधायक द्वारा ऐसी कोई डिमांड की गई थी. कुछ शरारती तत्वों की ओर से गलत अफवाह फैलाई जा रही है. विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि स्थानीय दुकानदार या जो बाहर से दुकानदार आ रहा है ये कोई आपस मे दुश्मन नही हैं.

वीडियो

विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे बीच गलतफहमी पैदा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों में लगभग 72 हजार लोग हिमाचल में प्रवेश करेंगे. ये सभी हमारे हिमाचली भाई हैं.

पठानिया ने कहा पंजाब और हिमाचल दो सगे भाई की तरह है. ये रिश्ता न टूट सकता है और न ही टूटने दिया जाएगा. कुछ लोग जो इसे तोड़ने का प्रयास करेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई राजनीति बर्दाश नही होगी.

Last Updated : May 24, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details