हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी झेल रहे व्यापारियों ने CM को सौंपा ज्ञापन, सहायता की लगाई गुहार - himachal news

ज्वालामुखी में बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और पुजारियों ने सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा. वहीं, सीएम ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

Traders submitted memorandum to CM in jawalamukhi
फोटो

By

Published : Aug 7, 2020, 10:32 PM IST

ज्वालामुखी: कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे ज्वालामुखी के व्यापारियों और पुजारियों ने सरकार को सहायता के लिए ज्ञापन सौंपा है. देहरा से धर्मशाला जाते हुए बोहन चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करने के बाद उनसे सहायता की गुहार लगाई है.

मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष और नगर पार्षद ज्योति शंकर बब्बू ने कहा कि साढ़े चार महीनों से मंदिरों पर आश्रित दुकानदार और पुजारी परिवार गम्भीर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. माता की सेवा में लगे हुए 159 पुजारियों का परिवार इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे है. ज्योति शंकर ने कहा कि उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंपकर सहायता की गुहार लगाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. हालांकि मुख्यमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रमों के चलते कम समय के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. इस बीच सीएम ने आश्वाशन दिया कि वह जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगे.

गौर रहे कि सीएम देहरा में अपने दौरे के बाद वापस धर्मशाला की ओर जा रहे थे, इस बीच बोहन चौक से गुजरते वक्त वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. धर्मशाला सर्किट हाउस में रुकने के बाद सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को पालमपुर के दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वह ऊना के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसान, विपक्ष कर रहा हंगामा: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details