प्रदूषण से बेहाल दिल्ली से पर्यटक पहुंचे धर्मशाला धर्मशाला: देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों हवा जहरीली हो चुकी है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार है, जो गंभीर खतरनाक स्तर के पार जा चुकी है. ऐसे में दिल्ली में घुटन से बचने के लिए लोग पहाड़ी राज्य हिमाचल की ताजी हवा में सांस लेने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज में पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है.
दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जहरीली हवा से बचने के लिए लोग दिल्ली सहित एनसीआर से मैक्लोडगंज पहुंच रहे हैं. वे यहां की ताजा हवा में अच्छा महसूस कर रहे हैं. दूसरे प्रदेशों के पर्यटक दिल्ली जाने की बजाए हिमाचल आना पसंद कर रहे हैं. दिल्ली के लोग यहां पर न केवल टहल कर अपने आप को तरो ताजा कर रहे हैं. साथ ही यहां मौसम का भी पूरा इंजॉय कर रहे हैं.
दिल्ली से मैक्लोडगंज पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में प्रदूषण से राहत के लिए वे मैक्लोडगंज आए हैं. यहां बहुत खुशनुमा माहौल और हवा काफी स्वच्छ है. मैक्लोडगंज पहुंचने पर उन्हें दिल्ली के प्रदूषण से राहत मिली है. राजस्थान से आए पर्यटकों का कहना है कि यहां का मौसम काफी राहत भरा है. उन्होंने कहा यहां की हवा एकदम साफ है और चारों मौसम साफ है उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण होने के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियां भी लोगों को जकड़ रही है, लेकिन हिमाचल में पहुंच कर उन्हें इस प्रदूषण से काफी राहत मिली है.
पर्यटकों ने कहा यहां न तो प्रदूषण है और न ही किसी प्रकार का शोर शराबा. प्रदूषण के कारण दिल्ली और अन्य प्रदेश का बूरा हाल है. वहां की सरकारों को इसके बारे में गंभीरता से कुछ करना होगा, नहीं तो आने वाले समय में हालात और खराब होते नजर आएंगे. उन्होंने कहा हर व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाने चाहिए. ताकि हम वातावरण की रक्षा कर सकें. वातावरण की रक्षा से ही इसे प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है ओर यह तभी संभव है, जब हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे.
ये भी पढ़ें:Himachal Weather: हिमाचल में 8 नवंबर से शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, तापमान में आएगी भारी गिरावट