हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ मैक्लोडगंज, ट्रैफिक प्लान तैयार

नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए मैक्लोडगंज पहुंच रहे पर्यटकों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिल रही है. पर्यटकों का कहना है कि मैक्लोडगंज का मौसम खुशनुमा बना हुआ है और ठंड भी काफी है. ऐसे में पर्यटक अपने परिवार सहित इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. (Tourists are coming to Mcleodganj)

New Year Celebration in Mcleodganj
मैक्लोडगंज में पहुंच रहे पर्यटक

By

Published : Dec 30, 2022, 8:28 PM IST

मैक्लोडगंज में पहुंच रहे पर्यटक

कांगड़ा: नव वर्ष के जश्न को मनाने के लिए पर्यटकों का हुजूम पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज पहुंचना शुरू हो गया है. भारी तादाद में सैलानी मैक्लोडगंज पहुंच रहे हैं. यहां मौसम काफी ठंडा है लेकिन सैलानियों को बर्फबारी का इंतजार है. टूरिस्टों को उम्मीद है कि नए साल में उन्हें बर्फबारी देखने को मिलेगी. बता दें कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों में तो बर्फबारी हुई है लेकिन अभी मैक्लोडगंज और इसके आसपास स्नोफॉल नहीं हुआ है ऐसे में सैलानी आस लगाए बैठे हैं कि बर्फबारी जल्द होगी. (New Year Celebration in Mcleodganj)

सैलानियों की उमड़ी भीड़: पर्यटकों के मैक्लोडगंज पहुंचने से व्यपारियों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है. कोविड संक्रमण के बाद पहली बार पर्यटक भारी संख्या में मैक्लोडगंज पहुंच रहे हैं. वहीं, निजी होटलों में 40 और सरकारी होटलों में 80 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पहुंच चुकी है. मैक्लोडगंज बाजार भी सैलानियों से भरा नजर आ रहा है. वहीं, बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों का कहना है कि मैक्लोडगंज आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. यहां का मौसम और यहां घूमने की सभी जगहें बेहद खुबसूरत हैं. (Tourists are coming to Mcleodganj)

न्यू ईयर को लेकर प्रशासन अलर्ट, ये रहेगा ट्रैफिक प्लान:पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी बैठक की और मैक्लोडगंज में जाम की स्थिति से निपटने के लिए 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक वन वे की व्यवस्था की गई है. धर्मशाला से मैक्लोडगंज की ओर जाने वाले वाहनों को फरसेटगंज से टेंगल बोर्ड होते हुए मैक्लोडगंज जाना होगा. वहीं, मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने वाले वाहन चर्च रोड से होते हुए धर्मशाला की तरफ आएंगे, पर्यटकों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए पुलिस की दो अतिरिक्त बटालियन को मैक्लोडगंज में तैनात कर दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था को बनाकर रखा जा सके.

क्या बोले डीसी कांगड़ा:इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया की नव वर्ष के लिए उन्होंने सभी विभागों के साथ बैठक कर ली है और मैक्लोडगंज में ट्रैफिक प्लान भी बना लिया गया है ताकि मैक्लोडगंज पहुंचने वाले पर्यटकों को जाम की स्तिथि का सामना ना करना पड़े, उन्होंने बताया कि इसी के साथ सभी टैक्सी ऑपरेटरों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए है कि किसी भी पर्यटक से ओवर चार्ज न ले अगर किसी भी तरह की ओवर चार्ज की शिकायत प्रशासन को मिलती है तो उस पर सख्त करवाई की जाएगी. इसी के साथ मैक्लोडगंज के सभी होटल रेस्टोरेंट 31 दिसंबर को 1 बजे तक खुले रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Tourist Places in Manali: नए साल का जश्न मनाने आए हैं मनाली तो इन जगहों पर जाना न भूलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details