हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग करवाएगा युवाओं को टूरिस्ट गाइड का कोर्स, यहां करें आवेदन - पर्यटन विभाग

इस बार पर्यटन विभाग इस बार ज्वाली विधानसभा में पर्यटक गाइड का कोर्स करवाने जा रहा है ताकि बाहर से घूमने आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और व जब घूमने आएं तो स्थानीय गाइड का इस्तेमाल कर सकें. यह कोर्स 20 जून से शुरू होगा और 4 दिनों तक चलेगा.

पर्यटन विभाग करवाएगा युवाओं को टूरिस्ट गाइड का कोर्स

By

Published : Jun 7, 2019, 6:07 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश के हर कोने में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. सरकार दोबार भी पर्यटन स्थलों को संवराने का काम किया जा रहा है. कांगड़ा की बात की जाए तो पर्यटन की इस क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं. जिला में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए पर्यटन विभाग समय समय पर अलग तरह के कोर्स करवाता है.

इस बार पर्यटन विभाग इस बार ज्वाली विधानसभा में पर्यटक गाइड का कोर्स करवाने जा रहा है ताकि बाहर से घूमने आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और व जब घूमने आएं तो स्थानीय गाइड का इस्तेमाल कर सकें. यह कोर्स 20 जून से शुरू होगा और 4 दिनों तक चलेगा.

पर्यटन विभाग की उप निदेशक डॉ. मधु चौधरी

जिला कांगड़ा में पर्यटन विभाग की उप निदेशक डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि 20 जून से 24 जून तक ज्वाली और इसके आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए पर्यटक गाइड का कोर्स करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 25 युवाओं को यह कोर्स करवाया जाएगा और जो युवा आवेदन करना चाहते हैं वो स्थानीय पंचायत में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी युवा इसमें भाग लेगा उसकी उम्र 18 साल से ऊपर ओर 12 वीं पास हो. उन्होंने कहा कि चरित्र प्रमाण पत्र भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारी एक्सक्यूटिंग एंजेंसी इस कोर्स को करवाएगी.

ये भी पढ़ें- मनाली की वादियों के कायल हुए कॉमेडी किंग कपिल, आशियाना बनाने की जताई इच्छा

ABOUT THE AUTHOR

...view details