धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला के लोग अब कोरोना काल के दौरान अपने घर पर बैठे ही रेस्तरां के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए पर्यटन निगम ने अपने प्रमुख रेस्तरां से टेकअवे सर्विस शुरू की है. इसके लिए पर्यटन निगम ने बकायदा होटलों के फोन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि लोग अपने घरों में रहकर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकें.
पर्यटन विभाग के होटलों से दी जा रही टेकअवे की सुविधा
कोरोना कर्फ्यू में जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों पर जिस तरह से अन्य फूड कंपनियां खाना न बना पाने वालों के लिए बना बनाया खाना भेज रही हैं. उसी तरह से पर्यटन विभाग ने अपने होटल व रेस्तरां में दोनों तरह का शाकाहारी व मांसाहारी खाना ले जाने की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे खाना न बना पाने वालों को सुविधा मिल सके. इसी के साथ अन्य लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. प्रदेश पर्यटन निगम के होटल धौलाधार, होटल कुनाल और होटल भागसू व क्लब हाउस में कोरोना काल के दौरान ग्राहकों को व्यंजन उपलब्ध करवाने के लिए टेकअवे सर्विस प्रदान की जा रही है.