- आज से धर्मशाला में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग एवं प्रदेश कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक आज से धर्मशाला में शुरू हो रही है. बैठक 17, 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सभी मंत्रीगण, विधायकगण, सांसद, 2017 के प्रत्याशी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिलाध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. बैठक में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी एवं आगामी रणनीति बनाई जाएगी.
- हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष, तब मिली सुप्रीम राहत: सीएम जयराम
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इन परियोजनाओं से जुड़ी अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई के दौरान 138 प्रोजेक्ट को सीधे-सीधे मंजूर कर दिए हैं. इसके अलावा 467 परियोजनाओं को कुछ राइडर्स के साथ मंजूर किया है. यही नहीं हिमाचल प्रदेश को सबसे बड़ी राहत नेशनल हाइवे परियोजनाओं के रूप में मिली है. अदालत ने हिमाचल के लिहाज से अहम दो बड़े नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट में भी अपनाई गई प्रक्रिया को सही पाया है.
- पौंग बांध के आस-पास बर्ड फ्लू खत्म, बीते 8 दिन से नहीं हुई पक्षियों की मौत: वन मंत्री
पौंग बांध के आस-पास पिछले आठ दिनों में किसी भी पक्षी की मौत काम मामला सामने नहीं आया है. वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि अब स्थिति सामान्य हो गई है. वन विभाग के वन्यजीव विंग द्वारा नगरोटा सूरियां में निगरानी के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष को अधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है.
- सीएम जयराम ठाकुर की मां की तबीयत बिगड़ी, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती
सीएम जयराम ठाकुर की मां को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि ब्रिकमु देवी को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
- श्रम सचिव ने CM जयराम से की मुलाकात, बोले: डिस्पेंसरी-अस्पताल शुरू करने के लिए करेंगे पूरी मदद
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अपूर्व चंद्रा ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ भी की. साथ ही कहा कि प्रदेश को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से ईएसआईसी योजना के तहत अस्पताल और औषधालय शुरू करने के लिए पूरा सहयोग दिया किया जाएगा.
- दुबई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, शाहपुर ITI में इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू