हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में शिक्षण संस्थान 31 मई, 2021 तक बंद रहेंगे. सभी सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालित होंगी और अंतरराज्यीय परिवहन सेवा भी जारी रहेंगी. पढ़ें, 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

photo
फोटो

By

Published : May 5, 2021, 9:06 PM IST

  • 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू किया है.

  • हिमाचल में 31 मई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

कोरोना संकट को देखते हुए हिमाचल कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए हैं. अब प्रदेश में शिक्षण संस्थान 31 मई, 2021 तक बंद रहेंगे. सभी सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालित होंगी और अंतरराज्यीय परिवहन सेवा भी जारी रहेंगी.

  • रिज मैदान पर निगम के कर्मचारी ही उठाएंगे घोड़ों की लीद, कोरोना काल में दी गई घोड़ा संचालकों को राहत

कोरोना संकट को देखते हुए नगर निगम घोड़ो की लीद उठाने के लिए अपने ही कर्मियों की सेवाएं जारी रखेगा. रिज मैदान पर घोड़ा संचालकों से फिलहाल नगर निगम पैसे नहीं वसूलेगा. आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के चार कर्मी इसी काम में लगे होते हैं और उनका वेतन एक लाख से ज्यादा है. घोड़ा संचालक नाम मात्र का हर माह शुल्क दे रहा है जिससे निगम को घाटा हो रहा है.

  • राज्यसभा सांसद के डीओ नोट पर हुए तबादले को HC ने किया रद्द, कहा: राजनीतिक हस्तक्षेप से की गई ट्रांसफर

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सुपरिटेंडिंग इंजीनियर ऑपरेशन कांगड़ा सर्कल में तैनात सुपरिटेंडिंग इंजीनियर इलेक्ट्रिकल बृज लाल ठाकुर के डीओ नोट पर आधारित तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है.

  • मंडी जिला में घर पर आइसोलेट 284 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े चिंंताजनक है, लेकिन इसी चिंंता के बीच मंडी जिला से एक अच्छी खबर सामने आई है. जिले में आज 288 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं

  • दो हफ्तों में सभी जिलों तक पहुंचाए जाएंगे मास्क, पीपीई किट और मेडिकल उपकरण: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष कदम उठाया है. अनुराग ठाकुर अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को मास्क, पीपीई किट व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

  • भोरंज भाजपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

भोरंज भाजपा ने एसडीएम राकेश शर्मा के माध्यम पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के सरंक्षण में हो रही हिंसा पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.

  • हमीरपुर: कृषि विभाग के पास पहुंचा मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 और बाजरे का 212 क्विंटल बीज

हमीरपुर में मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे अब जिला के सभी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है. हमीरपुर ब्लॉक के कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सात डिपो में चरी की 170 क्विंटल के पहुंचा दी गई है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही अच्छी क्वालिटी का बीज मिल सके. जल्द ही अन्य डिपुओं में मक्की और बाजरे का बीज भी मुहैया करवा दिया जाएगा.

  • कोरोना का खौफ! सेना में भर्ती के लिए 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित

30 मई, 2021 को पड्डल मैदान, मंडी में आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दी गई है. सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि लिखित परीक्षा की अगली तिथि समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी.

  • मास्क न लगाने पर पुलिस ने काटे 3500 चालान: SP मंडी

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फेस मास्क ना पहनने पर मंडी पुलिस ने 1 साल के भीतर 3500 चालान किए हैं. वहीं, जनवरी माह से अब तक मास्क ना लगाने के 442 चालान काटे गए हैं. जिनमें तीन लाख जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details