landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन
किन्नौर के निगुलसरी के समीप निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क (Bada Kamba road in Kinnaur) सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर आवाजाही थम चुकी है. जिले के डीसी (landslide in kinnaur) आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अत्यधिक बर्फबारी के चलते जगह जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. ऐसे में आज दोपहर के बाद निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क समीप पहाड़ों से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. जिसे प्रशासन की ओर से बहाल किया जा रहा है और जल्द ही सड़क बहाली की जाएगी.
FRESH SNOWFALL IN CHAMBA: चंबा में ताजा बर्फबारी, जनजीवन अस्त व्यस्त, 60 मार्ग अवरुद्ध
हिमाचल में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. वहीं, जिला चंबा में भी 3 से 4 इंच के आसपास ताजा हिमपात हुआ (FRESH SNOWFALL IN CHAMBA) है और 60 से अधिक मार्ग भी अवरुद्ध हुए (ROAD CLOSED IN CHAMBA) हैं. बर्फबारी के कारण जिले के तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं, अधीक्षण अभियंता ने शाम तक सभी मार्ग बहाल करने की उम्मीद जताई है.
SHIMLA QUEEN OF HILLS: शिमला आए पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत हुई पूरी, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है, में ताजा बर्फबारी हुई है. जिसके बाद यहां की (QUEEN OF HILLS SHIMLA) सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ गई है. बर्फ देखने की चाह में बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने बर्फ गिरते (fresh snowfall in Shimla) हुई देखी. रिज मैदान पर पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां करते दिखाई दिए तो वहीं, कुछ इन लम्हों को तस्वीरों में कैद करते हुए भी दिखे. फिलहाल शिमला में बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है.
ठंडा-ठंडा कूल-कूल! हिमाचल प्रदेश हुई ताजा बर्फबारी के बाद की कुछ तस्वीरें
पहाड़ों की रानी' शिमला ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह 5 बजे से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी और करीब 8 बजे तक बर्फबारी का दौर जारी रहा.
हिमाचल में नशे का प्रकोप: शिमला के तारादेवी व झाकड़ी में नशे की खेप के साथ चार लोग गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता (drug cases in himachal) जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन के सहयोग से भले ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग खासकर युवा नशे की गर्त में फंसते जा रहे हैं. चार अलग-अलग मामले जिला शिमला (drug cases in shimla) से सामने आए हैं. दो मामले तारादेवी और अन्य दो मामले झाकड़ी से सामने आया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने इन सभी मामलों की (SP Shimla on drug cases) पुष्टि की है.