धर्मशाला: रविवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. इसमें से तीन लोग दिल्ली, एक गुजरात और एक हैदराबाद से कांगड़ा आए थे. कोरोना पॉजिटिव लोगों में से चार संस्थागत व एक सेना का जवान होम क्वारंटाइन था.
वहीं, रविवार को जिला कांगड़ा में पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में पहला ज्वाली के जरोट गांव का 26 वर्षीय युवक है, जो 11 जुलाई को दिल्ली से आया था. दूसरा मामला कांगड़ा के कोहाला गांव का 23 साल का युवक है, ये 12 जुलाई को दिल्ली से आया था.
बैजनाथ की 23 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. ये 12 जुलाई को दिल्ली से कांगड़ा आई थी. इसके अलावा पालमपुर के लिंगर गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति, जो कि 11 जुलाई को सूरत (गुजरात) से लौटा था. चारों लोगों को प्रशासन ने परौर में संस्थागत क्वारंटाइन किया था. वहीं, सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है.
पालमपुर के पाहड़ा गांव का एक 25 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये 11 जुलाई को हैदराबाद से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन था. संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सैन्य अस्पताल पालमपुर भेजा गया है. डीसी कांगड़ा कारेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.