हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा: गगल गांव के 4 लोगों सहित 18 संक्रमित, 1 मौत, 65 लोगों ने दी कोरोना को मात - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला कांगड़ा में सोमवार को कोरोना के 18 नए मामले आए हैं और जिला ऊना के एक बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. वहीं, कोरोना संक्रमितों में गगल गांव के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें दो युवक, युवती व दो छोटे बच्चे शामिल हैं. धर्मशाला के सकोह पुलिस लाइन का जवान, जयसिंहपुर के संघोल गांव का व्यक्ति, पालमपुर के घनेटा गांव का व्यक्ति, देहरा की बुजुर्ग महिला व पालमपुर के आइमा गांव की महिला की संक्रमित हुए हैं.

today corona update of kangra
फोटो.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:24 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में सोमवार को कोरोना के 18 नए मामले आए हैं. वहीं, जिला ऊना के एक बुजुर्ग व्यक्ति की टांडा अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उसे चार अक्तूबर को धर्मशाला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उसे सात अक्तूबर को टांडा अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. वहीं सोमवार शाम को उसकी अचानक मौत हो गई.

वहीं, कोरोना संक्रमितों में गगल गांव के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें दो युवक, युवती व दो छोटे बच्चे शामिल हैं. धर्मशाला के सकोह पुलिस लाइन का जवान, जयसिंहपुर के संघोल गांव का व्यक्ति, पालमपुर के घनेटा गांव का व्यक्ति, देहरा की बुजुर्ग महिला व पालमपुर के आइमा गांव की महिला की संक्रमित हुए हैं.

नूरपुर के मेहरका गांव के दो लोग, बासा गांव का व्यक्ति व जवाली के केहरियां गांव की दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई हैं. नप कांगड़ा के पुष्प विहारका व्यक्ति, फतेहपुर के रहन गांव की दो महिलाएं व कांगड़ा के दूराना गांव की महिला संक्रमित पाई गई है.

सीएमओ कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, जिला कांगड़ा में सोमवार को 65 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब जिला कांगड़ा में कुल 2656 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 299 लोग उपचाराधीन हैं और 54 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details