धर्मशाला: तिब्बतियन यूथ कांग्रेस (टीवाईसी) ने पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के मुख्य चौक पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही टीवाईसी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले के साथ चीन में बने सामान को जलाया.
टीवाईसी के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में निर्वासित सरकार के सांसदों, टीवाईसी कार्यकर्ताओं, निर्वासित तिब्बतियों और भारत-तिब्बत मैत्री संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान जहां कोरोना की वजह से विश्व के कई देशों में हुई लोगों की मौत के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया गया. साथ ही विश्व भर से चीन में बने सामान के बहिष्कार का आहवान किया गया.
गौरतलब है कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प के दौरान 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. इसे लेकर भी निर्वासित तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही टीवाईसी की ओर से भारत माता की जय के नारे लगाए गए. टीवाईसी पदाधिकारियों ने कहा कि चीन हमेशा से विस्तारवाद की नीति अपनाता रहा है, जिसके चलते चीन ने तिब्बत पर अवैध कब्जा किया और भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है.