धर्मशाला:तिब्बतियों के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा ने आज दो साल बाद अनुयायियों को ऑफलाइन टीचिंग (Dalai Lama preaches in Dharamshala)दी. कोरोना महामारी के बाद आज दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को मुख्य बौद्ध मंदिर से प्रवचन दिए. मैक्लोडगंज में कार्यक्रम में (Dalai Lama program in McLeodganj) दलाई लामा ने दो साल के बाद फिर से वैसे ही प्रवचन दिए, जैसे पहले दिया करते थे. दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में बाहरी देशों से भी उनके अनुयायी व स्कूली छात्र पहुंचे.
जानकारी के अनुसार इससे पहले वर्ष 2019 में दलाई लामा ने शिक्षा दी थी. कोरोना महामारी के कारण दलाई लामा ने वर्ष 2020 में ऑफलाइन टीचिंग बंद कर दी थी. कोरोना से राहत मिलने के बाद आज यानी 18 मार्च को उन्होंने फिर से टीचिंग दी. यहां सभा को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा कि उनका नियमित मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह नहीं गए, क्योंकि उनका स्वास्थ्य अच्छा और वह डॉक्टर के साथ बॉक्सिंग भी खेल सकते हैं.