हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देकर घर लौटा सेना का जवान, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद लद्दाख के 22/ 7 एसएफएफ में तैनात तिब्बती जवान तेनजिन थोरे का अपने घर पंहुचने पर तिब्बती समुदाय व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. जवान के घर लौटने पर तिब्बती समुदाय की ओर से भारत माता की जय और तिब्बतियों की आजादी के नारे लगाए गए.

तिब्बती जवान
तिब्बती जवान

By

Published : Sep 12, 2020, 8:11 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा:इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद 22/ 7 एसएफएफ में तैनात तिब्बती जवान तेनजिन थोरे का अपने घर पंहुचने पर तिब्बती समुदाय व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. बीड़ स्थित चौगान पहुंचने पर तेनजिन थोरे का लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

जानकारी के मुताबिक लद्दाख के समीप ब्लैक टॉप पर उक्त तिब्बती जवान तैनात था. चीनी सेना के साथ झड़प में जवान की बाजू भी फ्रैक्चर हो गई थी. इसके चलते जवान का स्वास्थ्य भी खराब रह रहा था. इसके बाद चलते उन्हे 20 दिनों के लिए छुट्टी पर घर भेजा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, जवान के घर लौटने पर तिब्बती समुदाय की ओर से भारत माता की जय और तिब्बतियों की आजादी के नारे लगाए गए. आपको बता दें कि लद्दाख से लौटा जवान पहले 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेगा. इसके बाद अगले 6 दिन तक अपने घर जाएगा और बाद में जवान को वापस ड्यूटी पर लौटना होगा.

पढ़ें:किन्नौर-चीन सीमा पर बढ़ी चौकसी, आकपा चेक पोस्ट को डुबलिंग में किया गया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details