धर्मशाला: पहली मार्च से देशभर में जैसे कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है, ऐसे में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सरकार के विचाराधीन है. इस संबंध में तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से भी जिला स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है.
CMO कोरोना वैक्सीन लगाने का किया आग्रह
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा और उनके आसपास के सहयोगी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का आग्रह किया गया था. इस संबंध में निर्वासित सरकार की ओर से एक लिस्ट भी मुहैया करवाई गई थी. भारत सरकार के निर्देशों के तहत उस समय सम्भव नहीं था, क्योंकि उस समय सिर्फ हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगनी थी. उन्होंने कहा कि यह मामला भारत सरकार के ध्यान में है, इस सम्बंध में कोई भी निर्णय लिया जाता है तो दलाईलामा को वैक्सीन लगाई जाएगी.