हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 जुलाई को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिवस, अनुयायियों ने धर्मशाला में की दीर्घायु की कामना - Followers pray for long life of Dalai Lama

इस साल 6 जुलाई को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अपना 89वां जन्मदिवस मनाएंगे. ऐसे में उनकी लंबी आयु के लिए अभी से ही लोग प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

6 जुलाई को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिवस.
6 जुलाई को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिवस.

By

Published : Mar 15, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 5:58 PM IST

अनुयायियों ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु की कामना की.

धर्मशाला:बौद्ध धर्म के प्रमुख दलाई लामा 6 जुलाई को अपना 89वां जन्मदिवस मनाने जा रहे हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन से पहले ही देश-विदेश में रहने वाले उनके लाखों अनुयायी उनके लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए बहुत बड़ी प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे हैं. यह आयोजन धर्मशाला की ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज में हो रही है. जिसके लिए मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में देश और विदेश से कई अनुयायी पहुंच रहे हैं और इस सभा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए आज भी हजारों अनुयायियों ने दलाई लामा मंदिर में एकजुट होकर पूजा-अर्चना की और दलाईलामा की लंबी उम्र की कामना की. साथ ही घटों मंदिर में प्रार्थना भी की. इसके लिए बौद्ध धर्म केशास्त्रों और रीति-रिवाजों के मुताबिक प्रार्थनाएं की गईं. जिसमें देश-दुनिया से आए सभी लोग शामिल हुए. इसमें सभी लोग बौद्ध धर्म में गहरी आस्था रखने वाले थे. उन्होंने काफी देर तक दलाई लामा की दीर्घायु हो इसके लिए विधि-विधान के साथ पूजा-प्रार्थना की.

इस दौरान अवसर पर रूस से पहुंची दलाई लामा की अनुयायी जूलिया ने कहा कि आज का दिन उनके लिए बहुत विशेष है, जो वो अपने परम पूजनीय दलाई लामा की लंबी आयु के लिए यहां पर आयोजित प्रार्थना सभा में शिरकत कर पा रही हैं. उन्होंने कहा कि दलाई लामा विश्व शांति की बात करते हैं और वो बहुत ही नेक आध्यात्मिक गुरु हैं. उनकी आयु लंबी हो वे यही कामना करती हैं. वहीं, तेनजिन नाम के एक लामा ने बताया कि आज देश-दुनिया के कई हिस्सों से दलाई लामा की लंबी उम्र की कामना लिए इस प्रार्थना सभा में पहुंचे हैं और वो जो प्रार्थना करेंगे. इससे निश्चित तौर पर दलाई लामा को जीवन में उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें:KANGRA: रिंचेन ल्हामो ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से की मुलाकात, सीटीए का भी किया दौरा

Last Updated : Mar 15, 2023, 5:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details