धर्मशाला:बौद्ध धर्म के प्रमुख दलाई लामा 6 जुलाई को अपना 89वां जन्मदिवस मनाने जा रहे हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन से पहले ही देश-विदेश में रहने वाले उनके लाखों अनुयायी उनके लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए बहुत बड़ी प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे हैं. यह आयोजन धर्मशाला की ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज में हो रही है. जिसके लिए मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में देश और विदेश से कई अनुयायी पहुंच रहे हैं और इस सभा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.
दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए आज भी हजारों अनुयायियों ने दलाई लामा मंदिर में एकजुट होकर पूजा-अर्चना की और दलाईलामा की लंबी उम्र की कामना की. साथ ही घटों मंदिर में प्रार्थना भी की. इसके लिए बौद्ध धर्म केशास्त्रों और रीति-रिवाजों के मुताबिक प्रार्थनाएं की गईं. जिसमें देश-दुनिया से आए सभी लोग शामिल हुए. इसमें सभी लोग बौद्ध धर्म में गहरी आस्था रखने वाले थे. उन्होंने काफी देर तक दलाई लामा की दीर्घायु हो इसके लिए विधि-विधान के साथ पूजा-प्रार्थना की.