हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्वासित तिब्बत सरकार ने धर्मशाला में मनाई गांधी जयंती, मंत्री और अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील

कांगड़ा में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित निर्वासित तिब्बत सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को तिब्बती सचिवालय में मनाया गया.

Tibetan government celebrated Gandhi Jayant

By

Published : Oct 2, 2019, 1:14 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित निर्वासित तिब्बत सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को तिब्बती सचिवालय में मनाया. इस मौके पर निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोभ संघ सांगेय, अन्य मंत्री और सांसद मौजूद रहे.

बता दें कि सबसे पहले भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया गया और उसके बाद राष्ट्र गान गाया गया. इसके बाद महात्मा गांधी की तस्वीर के पास दीप जलाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई. इस मौके पर निर्वासित तिब्बत सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लोभ संघ सांगेय ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयंती पर तिब्बती लोग स्वच्छ भारत अभियान में भाग ले रहे हैं. साफ सफाई का खास ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्र पिता हैं और उनकी अगुवाई में भारत को आजादी मिली है. सांगेय ने कहा कि परम श्रद्धेय दलाई लामा और तिब्बती लोगों का अहिंसा के अनुसार हमारा आंदोलन चल रहा है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का अनुसरण करते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: 45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न, धर्मशाला कॉलेज ने ट्राफी पर किया कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details