ज्वालामुखी. गुम्मर की एक बुजुर्ग महिला के एटीएम से 87 हजार रुपए निकालकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने छह महीने बाद चंबा पत्तन से गिरफ्तार किया. आरोपी बीते छह महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस भी काफी समय से उसकी धरपक्कड़ में लगी हुई थी.
दरअसल शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस ने चंबापतन में बाइक सवार को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाइक सवार को उसी समय हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस को महिला के साथ की गई ठगी के बारे में बताया. डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया व्यक्ति की पहचान सुदर्शन कुमार निवासी घुमारवीं तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई. तिलक राज शांडिल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति अपने घर से भी बेदखल है. काफी समय से वह गायब ही चल रहा है.आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है, साथ ही अन्य मामलों में कहीं इसकी संलिप्ता तो नहीं यह जानने का भी पुलिस प्रयास कर रही है.