हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में 3 नए कोरोना मरीज मिले , 7 की रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोरोना पॉजिटिव

कांगड़ा में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को कांगड़ा में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है.

tanda medical college
टांडा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jun 15, 2020, 10:51 PM IST

धर्मशाला: सोमवार को कांगड़ा में तीन नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. डीसी राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. पहला कोरोना पॉजिटिव मामला देहरा उपमंडल के कोहाला क्षेत्र में सामने आया हैं. यह कोरोना पॉजिटिव नागरिक दिल्ली से वापिस आया है और निरकांरी भवन देहरा में संस्थागत क्वांरटाइन था. अब कोविड केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट किया जा रहा है.

वहीं, इसके अलावा 25 वर्षीय लड़का सात जून को दिल्ली से विमान के जरिए वापस आया था और परौर राधा स्वामी में संस्थागत क्वांरटाइन था. साथ ही परौर गांव का रहने वाला 57 वर्षीय व्यक्ति होम क्वांरटाइन में था और दिल्ली से वापस आया था. इन दोनों को कोविड केअर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया जाएगा.

हालांकि सोमवार को जिला में सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव भी आई है. अब इन्हें घर भेज दिया जाएगा. जहां इन्हें घर पर सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. इनमें नूरपूर के मिंजग्रान के रहने वाले एक परिवार के 3 सदस्य ठीक हुए हैं. इनमें 34 वर्षीय व्यक्ति और 31 वर्षीय महिला के साथ उनका 2 साल का बेटा ठीक हुआ है.

वहीं, नूरपुर की 49 वर्षिय महिला के अलावा 27 साल का खुंडिया का युवक, शाहपुर के सदूं गांव के दो लोग ठीक हुए हैं. अब तक जिला में कुल 145 कोरोना मरीज मिले हैं. 57 केस अभी भी एक्टिव हैं और 87 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक व्यकित की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:वर्चुअल रैलियों पर मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल, सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details