हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपमंडल देहरा में तेंदुए की खाल बरामद, विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज - मामले में और भी गिरफ्तारियां

उपमंडल देहरा के अंतर्गत पुलिस ने दो लोगों से तीन तेंदुए की खाल बरामद की है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को शक है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 17, 2021, 10:56 PM IST

देहराःउपमंडल देहरा के अंतर्गत कुंदलीहार में पुलिस ने एक विशेष नाके के दौरान दो लोगों से तीन तेंदुए की खाल बरामद की है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया.

तीन तेंदुए की खालें बरामद

देहरा पुलिस ने एक विशेष नाके के दौरान दो लोगों से तीन तेंदुए की खालें बरामद की हैं. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को शक है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है.

गोली मारकर की गई हत्या

पुलिस को शक है कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से इन कार्यों को अंजाम दे रहा होगा. अंकित शर्मा ने बताया कि खालों में गोलियों के निशान पाए गए हैं. ऐसा लगता है कि आरोपियों ने तेंदुए की गोली मारकर हत्या की है.

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट 25, आर्म्स एक्ट आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पढ़ें:दिल्ली मॉडल पर हिमाचल में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, संपर्क में कई INC-BJP के नेता: सलीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details