हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों की धूम, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दिव्य ज्योति के दर्शन

श्री ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के चलते हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े इंतजामात किए हैं

श्री ज्वालामुखी मंदिर

By

Published : Oct 5, 2019, 8:08 PM IST

कांगड़ा: जिला के प्रसिद्ध श्री ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के चलते हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. शनिवार को सातवें नवरात्र के चलते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

बता दें कि अश्विन नवरात्रों के चलते ज्वालामुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी तिलकराज का कहना है कि प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा के बीच माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं. वहीं, मंदिर में मैटल-डिडेक्टरों का प्रयोग भी किया जा रहा है.

वीडियो

डीएसपी तिलकराज ने बताया कि नवरात्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 150 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. इन नवरात्रो में c.c.t.v कैमरों से मंदिर परिसर और पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके.

नवरात्रों को लेकर मंदिर पुजारी अविनेद्र शर्मा ने कहा कि विश्व विख्यात श्री ज्वालामुखी मंदिर में सातवें नवरात्रे को माता कालरात्रि के रूप में ज्वाला माता का पूजन किया जा रहा है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छटे, सातवें और अष्टमी नवरात्रों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रखा जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details