कांगड़ा: जिला के प्रसिद्ध श्री ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के चलते हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. शनिवार को सातवें नवरात्र के चलते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
बता दें कि अश्विन नवरात्रों के चलते ज्वालामुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी तिलकराज का कहना है कि प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा के बीच माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं. वहीं, मंदिर में मैटल-डिडेक्टरों का प्रयोग भी किया जा रहा है.