हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 72 पदों के लिए आए साढ़े 11 हजार आवेदन, इन पदों पर होगी भर्ती

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में से जूनियर अफसर के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है. इन पदों के लिए विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं.

Agricultural University Palampur
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर

By

Published : Dec 4, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 3:36 PM IST

पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में 72 पद भरे जाने हैं. विश्वविद्यालय ने इन पदों के लिए आने वाले आवेदन पत्रों की गिनती कर ली है, जिसमें विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में से जूनियर ऑफिसर के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है.

लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर

आवेदन पत्रों की प्रक्रिया में लगा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर अब इसकी लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. जनवरी माह तक इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित हो सकती है.

72 पदों के लिए आए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन

विवि के कुलपति एचआर चौधरी का कहना है कि विवि में कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. उधर, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदय पाल सिंह ने कहा कि विवि में 72 पदों के लिए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन आए हुए हैं. इसकी प्रक्रिया चली हुई है.

ये भी पढ़ें:पर्यटकों के लिए भी बंद हुआ रोहतांग दर्रा, अब अगले साल जा सकेंगे सैलानी

Last Updated : Dec 4, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details