धर्मशाला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में शारदीय नवरात्रों पर मां-दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-आराधना की जाती है. नवरात्रि में दुर्गा-उपासना के तीसरे दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है. नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
इस अवसर पर शक्तिपीठ माता चामुंडा मंदिर में श्रद्धालु माता के दर पर शीश नवाने पहुंचे. कोरोना के चलते विशेष सतर्कता बरती जा रही है. चामुंडा मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले लोगों से नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी प्रशासन की ओर से किए जा रहे इंतजामों से खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि माता रानी के आशीर्वाद से जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल जाएगी.