हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि के तीसरे दिन माता चामुंडा मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, मां दुर्गा से सुख स्मृद्धि की कामना की - navratri celebration in himachal

नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ चामुंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के तीसरे दिन श्रद्धालु माता के दर पर शीश नवाने पहुंचे. इस दौरान कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 19, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 2:00 PM IST

धर्मशाला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में शारदीय नवरात्रों पर मां-दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-आराधना की जाती है. नवरात्रि में दुर्गा-उपासना के तीसरे दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है. नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

इस अवसर पर शक्तिपीठ माता चामुंडा मंदिर में श्रद्धालु माता के दर पर शीश नवाने पहुंचे. कोरोना के चलते विशेष सतर्कता बरती जा रही है. चामुंडा मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले लोगों से नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी प्रशासन की ओर से किए जा रहे इंतजामों से खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि माता रानी के आशीर्वाद से जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल जाएगी.

वीडियो

वहीं, हिमाचल में पांच प्रमुख शक्तिपीठों के अलावा माता के मंदिरों में नवरात्रि में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दौरान कोविड-19 के चलते विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है. नवरात्रों के दौरान वैश्विक महामारी कोविड, किसी तरह अपने प्रसार क्षेत्र में न कर सके इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में प्रसाद, चुनरी आदि चढ़ाने की पूरी तरह से मनाही है. वहीं, मंदिर परिसर में सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की इस तरह करें पूजा

Last Updated : Oct 19, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details