धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है. हैरानी की बात ये है कि परिजन कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने से पीछे हट रहे हैं.
कोरोना से मरने वालों के शव नहीं ले रहे परिजन, स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ रहा अंतिम संस्कार - corona ded bdies
जिला कांगड़ा में मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. लोगों में कोरोना का खौफ इतना है कि मृतकों के शव तक परिजन नहीं ले रहे हैं. लोग इस कदर डरे हुए हैं कि अपने ही परिजनों का अंतिम संस्कार करने से डर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ही कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इसके चलते परेशानियां और बढ़ गई है.
सीएमओ धर्मशाला जीडी गुप्ता ने सोमवार को धर्मशाला में कहा कि जिला कांगड़ा में मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. लोगों में कोरोना का खौफ इतना है कि मृतकों के शव तक परिजन नहीं ले रहे हैं. लोग इस कदर डरे हुए हैं कि अपने ही परिजनों का अंतिम संस्कार करने से डर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ही कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इसके चलते परेशानियां और बढ़ गई है.
इसके साथ ही अब कुछ नए संस्थानों को भी मरीजों को फल व पौष्टिक खाना देने के लिए जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिला प्रशासन को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.