धर्मशाला: पौंग झील में बर्ड फ्लू का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. चार जनवरी को 119 मुर्गों के नमूने जांच के लिए जालंधर व जालंधर से भोपाल भेजे गए थे. लेकिन अभी तक इनमें से किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है. प्रारंभिक तौर पर सैंपल लिए गए मुर्गे स्वस्थ माने जा रहे हैं. इन मुर्गों में से किसी की मौत नहीं हुई है. ऐसे में मुर्गों के सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है.
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक ने बताया
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर संजीव धीमान ने बताया की चार जनवरी को 119 मुर्गों के सैंपल जांच के लिए जो जालंधर व भोपाल भेजे थे. जिनकी रिपोर्ट अभी तक आना बाकी है. यह रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इस बारे में भोपाल लैब से संपर्क किया जा रहा है. शिमला में उच्च अधिकारियों से भी इस बाबत बात हुई है. प्रांरभिक तौर पर जिन मुर्गों के सैंपल लिए हैं उनमें से किसी की मौत नहीं हुई है. इसलिए यह माना जा रहा है कि मुर्गों में फ्लू नहीं है. हालांकि 119 मुर्गों के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.