हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय टीम मोहाली के लिए रवाना, खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रेमी पहुंचे गग्गल एयरपोर्ट - भारतीय टीम मोहाली के लिए रवाना

भारतीय टीम धर्मशाला से मोहाली के लिए रवाना हो गई. 18 सितंबर को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका अगला टी-20 मैच.

team india left for 2nd t-20 in mohali

By

Published : Sep 16, 2019, 5:11 PM IST

धर्मशालाः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. जिसके बाद सोमवार को भारतीय टीम धर्मशाला से मोहाली के लिए रवाना हो गई.

बता दें कि मोहाली में दूसरा T--20 मैच खेला जाना है. धर्मशाला में होने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से दर्शकों में मायूसी है. वहीं, मोहाली रवाना होने के लिए गग्गल एयरपोर्ट पहुंची भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा.

वीडियो

ये भी पढे़ंः रद्द हुए टी-20 मैच की टिकट के पैसे होंगे रिफंड, 17 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रियाः HPCA

बता दें कि 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 सितंबर को धर्मशाला पहुंच गई थी और 5 दिन तक अभ्यास कर मैच के लिए पूरी तरह तैयार थी. वहीं, टीम इंडिया शुक्रवार को धर्मशाला पहुंची थी. लेकिन दोनों टीमों की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया. पूरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

ये भी पढे़ंः बारिश ने खोली HPCA की तैयारियों की पोल, गेट पर पानी भरने से जूते हाथ में लिए मैदान में आए दर्शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details