हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला पहुंची IND-SA की टीमें, मास्क पहने नजर आए यूजी चहल - धर्मशाला

12 मार्च को धर्मशाला में होने वाले एक दिवसीय मैच के लिए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम पहुंच गई. बुधवार को दोनों अभ्यास करेंगी.

Team India and Africa reached Dharamshala
12 मार्च को होगा मैच

By

Published : Mar 10, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 3:48 PM IST

धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को होने वाले एक दिवसीय मैच में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम मंगलवार को गग्गल एयरपोर्ट पहुंची.

दोनों टीमें विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंची. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री शाम तक आएंगे.

वहीं, एयरपोर्ट पहुंचने पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने दोनों टीमों का जोरदार स्वागत किया. भारतीय टीम के स्वागत के लिए जहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन इस बार कम ही लोग कोरोना वायरस के चलते नजर आए.

वीडियो

वहीं, खिलाड़ी भी प्रशंसकों से दूरी बनाते ही दिखे. युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल मास्क पहनकर दिखाई दिए. साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी बिना किसी मास्क के पहुंचे. दोनों टीमें बुधवार को नेट प्रैक्टिस करेंगे. भारतीय टीम सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तो साउथ अफ्रीका 2 बजे से शाम 5 बजे तक अभ्यास करेगी.

एचपीसीए के पदाधिकारी संजय शर्मा ने बताया इस मैच के लिए एचपीसीए पूरी तरह तैयार है. उम्मीद जताई है कि इस मैच में बारिश बाधा नहीं पहुंचाएगी.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गेट पर लोगों की जांच करेंगी. उसके बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 10, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details