धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के विरोध में प्राथमिक शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों में पहले ही स्टाफ की कमी चल रही है और अब सरकार ने उन पर न्यू पेंशन स्कीम थोप दी है, जिसके चलते वह सड़कों पर उतरे हैं. इस दौरान प्राथमिक शिक्षकों के अतिरिक्त विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय पीसी ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर धरना दिया जा रहा है. जिला स्तर के बाद राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.