हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर से ही शिक्षक करेंगे उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, 11 और 12 मई को होगा वितरण

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए केंद्र प्रभारी को पहचान और नियुक्ति पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. परीक्षक की ओर से मूल्यांकन करने के बाद इन उत्तरपुस्तिकाओं को मार्कशीट सहित निर्धारित समयावधि में संबंधित केंद्रों में जमा करवाना होगा.

Himachal Board of Education
शिक्षक घर पर करेंगे मार्च 2020 में आयोजित हुई परिक्षाओं का मूल्यांकन.

By

Published : May 8, 2020, 8:22 PM IST

धर्मशाला: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते मार्च 2020 में आयोजित हुई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन इस बार मूल्यांकन केंद्रों की बजाय अध्यापक घर पर ही करेगें. अध्यापकों को उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण प्रदेश में स्थापित 45 स्पॉट सेंटरों में 11 और 12 मई को 2 सत्रों में सुबह व शाम बोर्ड की ओर से स्थापित उत्तरपुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केंद्र के माध्यम से किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए केंद्र प्रभारी को पहचान और नियुक्ति पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. परीक्षक की ओर से मूल्यांकन करने के बाद इन उत्तरपुस्तिकाओं को मार्कशीट सहित निर्धारित समयावधि में संबंधित केंद्रों में जमा करवाना होगा. वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण घर पर किया जाएगा.

मूल्यांकन हेतु नियुक्त किए गए परीक्षकों के नियुक्ति पत्र संबंधित स्कूल की यूजर आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें वह डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षकों के लिए दिशा-निर्देश, विभिन्न विषयों के प्रश्नों के ग्रेस अंकों से संबंधित आदेश व मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के प्रश्न पत्रों के हल बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें परीक्षकों को डाउनलोड करना होगा और इससे ही उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करनी होगी.

11 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक 10वीं कक्षा के अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स व 1:30 से 5 बजे तक 12वीं के अंग्रेजी, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, सोशलॉजी व हिंदी की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण होगा. 12 मई को सुबह 10 से 1 बजे तक 10वीं में मैथ, सोशल साइंस, साइंस, आर्ट, टेलीकॉम, रिटेल, आईटीईएस, पंजाबी, सिक्योरिटी व ऑटोमोबाइल और 1:30 से 5 बजे तक 12वीं के फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज व संस्कृत विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details