ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के एसडीएम कार्यालय से कोरोना काल में कोविड फंड से किराए पर ली गई टैक्सियों की लाखों रुपए की अदायगी कोविड फंड से करने का मामला सामने आया है. एक ओर प्रदेश सरकार ने जहां जनता में अपनी छवि को चमकाने व आम जन तक हर सुविधा पहुंचाने का जिम्मा अधिकारियों के कंधों पर दे रखा है तो वहीं दूसरी ओर अधिकारी जनता के पैसों के दुरुपयोग करके अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे हैं.
मामला उपमंडल ज्वालामुखी के एसडीएम कार्यालय का है. यहां कोरोना काल में कोविड फंड से किराए पर ली गई टैक्सियों की लाखों रुपए की अदायगी सवालों के घेरे में आ गई है. जानकारी के मुताबिक शहर के वरिष्ठ समाजसेवी आरटीआई एक्टिविस्ट सूक्ष्म सूद की ओर से पत्र संख्या क्रमांक 9 में दी गई सूचना में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.