कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हैं. इस बार कोरोना के कारण परिणाम में देरी हुई है. वहीं, परिणाम आने के बाद परिक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है. प्रदेशभर में करीब 85 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.
वहीं, कम साधनों में भी मेहनत कर नूरपुर की बेटी ने कॉमर्स संकाय में प्रदेशभर में 8वां स्थान हासिल किया है. तनिशा ने कॉमर्स विषय में 95.6 प्रतिशत नंबर लेकर नूरपुर का नाम रोशन किया है. वहीं प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. रिजल्ट आने के बाद तनिशा को उसके माता-पिता के साथ स्कूल में बुलाकर प्रिंसिपल चंद्ररेखा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बता दें कि तनिशा बहुत ही साधारण परिवार से है. उसके पिता नरेंद्र कुमार केबल नेटवर्क में काम करते है. माता मधु एक गृहिणी है. तनिशा ने बताया कि उसने यह मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. उसकी माता रोज सुबह उसे पांच बजे उठाती थी. वहीं, स्कूल अध्यापकों और प्रिंसिपल चंद्ररेखा का सहयोग उनकी कामयाबी में सबसे अहम है.