धर्मशाला:तिब्बती बौद्ध धर्म के निंगमा स्कूल के प्रमुख धर्मगुरु तकलुंग चेतुल रिंपोछे इन दिनों बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज के भ्रमण पर हैं. बुधवार को अपनी मां संग मैक्लोडगंज पहुंचे धर्मगुरु नवांग ताशी राप्टेन ने वीरवार को तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. गौरतलब है कि लाहौल-स्पीति में स्पीति घाटी के ताबो क्षेत्र के रंगरिक गांव के साढ़े चार साल के छोटे लड़के नवांग ताशी राप्टेन की पहचान तिब्बती बौद्ध धर्म के निंगमा स्कूल के प्रमुख तकलुंग चेतुल रिंपोछे के चतुर्थ पुनरावतार के रूप में की गई थी. (Taklung Rinpoche reached McLeodganj) (Taklung Rinpoche meet Dalai Lama)
बौद्ध गुरुओं ने बालक के घर जाकर इसकी पहचान करने के बाद शिमला में विधिवत बालक का नाम बदलकर तकलुंग चेतुल रिंपोछे रख दिया है, जो दोरजीडक मठ के अनुयायियों के गुरु हैं. धर्मगुरु की मां के डोल्मा ने बताया कि बुधवार को वे मैक्लोडगंज पहुंचते थे और शुक्रवार को वापिस लौट जाएंगे. वीरवार को दलाईलामा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दलाईलामा ने धर्मगुरु तकलुंग चेतुल राप्टेन की हेयर कटिंग की, उन्हें शुभकामनाएं दी और उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की.