धर्मशाला: केंद्रीय निर्वासित तिब्बत संसद के सदस्यों ने रविवार को पद व गोपनीयता की शपथ लेनी थी. तिब्बती संसद की इस शपथ को निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्य न्यायाधीश कार्यालय में दिलवाई जाने का कार्यक्रम रखा गया था. इसी के साथ इस सादे शपथ समारोह में केवल निर्वसित सदस्य ही उपस्थित रहने वाले थे.
बता दें कि केंद्रीय निर्वासित तिब्बत संसद में कुल 45 सांसद चुनकर आए हैं. इन सभी सदस्यों को आज रविवार को शपथ दिलवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए तिब्बती प्रशासन ने इस शपथ ग्रहण समारोह को आठ जून तक स्थगित कर दिया है. अब यह कार्यक्रम आठ जून को आयोजित किया जाएगा.
केंद्रीय निर्वासित सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जााएगा
आठ जून को आयोजित होने वाले शपथ समारोह में दावा सेरिंग प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेंगे. इसके बाद तिब्बती संसद सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई जाएगी. इस मौके पर केंद्रीय निर्वासित सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जााएगा.