हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वेब सीरीज 'तांडव' पर भड़के डिजिटल बाबा स्वामी राम शंकर, जारी किया वीडियो

जिला कांगड़ा के बैजनाथ में रहने वाले स्वामी राम शंकर उर्फ डिजिटल बाबा ने वेब सीरीज निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी फिल्मों का कथानक काल्पनिक हो पर आपको ध्यान रखना चाहिये हमारे भगवान वास्तविक है और वास्तव को काल्पनिक बनाना आपके लिये कष्टकारी होगा.

swami ramshankar
swami ramshankar

By

Published : Jan 23, 2021, 4:01 PM IST

बैजनाथःजिला कांगड़ा के बैजनाथ में रहने वाले स्वामी राम शंकर उर्फ डिजिटल बाबा ने वेब सीरीज निर्माताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी वेब सीरीज में भगवान शिव और श्रीराम का जिस तरह का प्रारूप दिखा रहे हैं, उसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दें. क्योंकी ये सरासर गलत है.

जारी किया वीडियो

उनका कहना है कि सनातन धर्म और हमारी आस्था को अपने स्वार्थ के लिए ईश्वर स्वरूप को इस तरह से दिखाने का किसी को हक़ नहीं है जिसे देख दर्शक खिल्ली उड़ाए. उन्होनें कहा कि हो सकता है आपकी फिल्मों का कथानक काल्पनिक हो पर आपको ध्यान रखना चाहिये हमारे भगवान वास्तविक है और वास्तव को काल्पनिक बनाना आपके लिये कष्टकारी होगा. स्वामी राम शंकर ने बाॅलीवुड के सभी निर्माता, निर्देशक व अभिनेताओं,अभिनेत्रीओं तथा हास्य कलाकारों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है.

वीडियो.

सनातन धर्म की छवि को पहुंचाया जा रहा नुकसान

स्वामी राम शंकर का कहना है कि जब रचनाधर्मी सीमा का उल्लंघन करें तब उसे माफ नहीं किया जा सकता. आजकल पब्लिसिटी पाने के लिए अपनी फ़िल्म, वेब सीरीज को चर्चा में लाने के लिये सनातन धर्म को जिस तरह फिल्मों में मजाक बना कर दिखाया जा रहा है. हमारे देवी-देवता आराध्य के छवि को जिस तरह बिगाड़ के दिखाया जा रहा है वह बहुत घृणित कार्य है.

ये भी पढ़ें : मंडी: 21 वर्षीय विजय कुमार ने जीता जिला परिषद का चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details