ज्वालामुखी/कांगड़ा: शिमला में मुख्यमंत्री की कांगड़ा के विधायकों के लिए प्रशाशनिक व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को मैराथन बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक से भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के दिये गए बयान के बाद उपजा विवाद गहराता जा रहा है.
जहां भाजपा मंडल ज्वालामुखी यह मानता है कि संगठन में मंडल के सुझाए गए नामों को दरकिनार करके दूसरे लोगों को तरजीह देने के कारण सारा विवाद पनपा है.
वहीं, देहरा बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव सुशील शर्मा ने पवन राणा पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि यदि इसी तरह जनता के चुने हुए नुमाइंदों व पुराने कार्यकर्ताओं को हाशिये पर धकेल कर संगठन आगे बढ़ना चाहता है, तो 2022 में सत्ता की लड़ाई विपक्ष से नहीं बल्कि अपनो से ही होगी, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
सुशील शर्मा ने लगाई आरोपों की झड़ी:
ज्वालामुखी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में सुशील शर्मा ने कहा कि शर्म की बात है कि रमेश धवाला जैसे ईमानदार व जनता से जुड़े हुए नेता को संगठन मंत्री ज्वालामुखी के ही कुछ आधारहीन लोगों के इशारों पर नुकसान पहुंचा रहे हैं.
यह सिलसिला प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद से शुरू हो गया था. जिस पर धवाला ने कई बार संगठन के आला नेतृत्व के सामने विस्फोटक होती स्थितियों को समय रहते संभालने की फरियाद की, लेकिन पवन राणा ने कोई भी बात सिरे नहीं चढ़ने दी.
सुशील शर्मा ने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट के गठन से लेकर संगठन चुनावों तक में संगठन मंत्री ने तानाशाह के रूप में फैसले लेते हुए अपने मनपसन्द लोगों को आगे लाकर भाजपा के पुराने व सक्रिय कार्यकर्ताओं को पवन राणा ने पार्टी छोड़कर जाने को मजबूर कर दिया.
ज्वालामुखी के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब मंदिर ट्रस्ट में विधानसभा क्षेत्र के बाहर के लोगों को ट्रस्ट में नामित करने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया.
यहां तक कि इन बाहरी नियुक्तियों रुकवाने के लिए उस समय ज्वालामुखी के ही पुजारी वर्ग और अन्य लोगों को मुख्यमंत्री से जाकर फरियाद लगानी पड़ी
ज्वालामुखी से ही विधायकी की कुर्सी पर कुंडली मारने के सपने देख रहे कुछ लोग
इतना ही नहीं ज्वालामुखी से ही विधायकी की कुर्सी पर कुंडली मारने के सपने देख रहे कुछ लोगों ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री को भृमित करने की मंशा से कांग्रेस के ही कुछ लोगों को राजधानी में सीएम के सामने धवाला की शिकायतों का पिटारा लेकर खड़ा कर दिया ताकि मुख्यमंत्री के सामने विधायक को नीचा दिखाया जा सके.