हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाएंगे सुशांत, कहा- हर मोर्चे पर फेल है सरकार - प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाएंगे सुशांत

सुशांत ने इस बार अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एलान कर दिया कि वह अपने साथियों को साथ लेकर एक नया मोर्चा बनाएंगे और तीसरा विकल्प देंगे.

Sushant has posted a video on his Facebook page
प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाएंगे सुशांत

By

Published : Mar 19, 2020, 3:52 PM IST

कांगड़ा:पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने एक बार फिर प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाने का ऐलान किया है. भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले सुशांत एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में आना चाहते हैं. सुशांत ने इस बार अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे एलान कर दिया कि वह अपने साथियों को साथ लेकर एक नया मोर्चा बनाएंगे और तीसरा विकल्प देंगे. इस विकल्प में हाईकमान से लेकर आम कार्यकर्ता भी प्रदेश के होंगे.

अपने इस वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री सहित उनके कैबिनेट मंत्रियों पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, लेकिन नेता अपनी मौजमस्ती में व्यस्त हैं. सरकार अपनी सुख सुविधा के लिए करोड़ों रुपए के लोन ले रही है, जबकि मंत्रियों और विधायकों के लिए महंगी गाड़ियां खरीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी की हालत ऐसी है कि सरकार आउटसोर्सिंग के जरिए भर्तियां कर रही है, जिसमें युवाओं का शोषण किया जा रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को एनपीएस के तहत लाकर उनके साथ भी खिलवाड़ किया है. जो कर्मचारी आज 50,000 रुपए वेतन ले रहा है उसे रिटायरमेंट के बाद मात्र 1200 से 1500 रुपए पेंशन मिल रही है, जिससे उनकी भूखे मरने की नौबत आ गई है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है इसलिए अब लोगों को तीसरा मोर्चा देना होगा. उन्होंने कहा कि इस मोर्चे के जरिये प्रदेश में आंदोलन शुरू करने पड़े तो इससे भी पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर डलहौजी प्रशासन अलर्ट, HRTC बसें सेनिटाइज करने के निर्देश

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details