धर्मशाला:स्मार्ट सिटी धर्मशाला के कार्यों की समीक्षा को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समीक्षात्मक बैठक की. वहीं, सुरेश भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला में चल रहे तमाम विकास कार्यों का जायजा लेते हुए साफ तौर पर फैसला दिया है. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक प्रमुख उद्देश्य हैं, जिसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी में धर्मशाला को भी चिन्हित किया गया है.
विकास कार्यों में आ रहे कोविड के कारण दिक्कत को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बेशक कोविड-19 के कारण विकास कार्यों की तेज गति पर ब्रेक लग गया है, लेकिन समय रहते सारे प्रोजेक्टों को पूरा करना है. वहीं, तमाम अन्य कामों को लेकर भी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम जिलाधीश कार्यालय व पुलिस प्रशासन को आपसी सहयोग से काम करने का निर्देश दिया, ताकि सभी काम वक्त रहते पूरा किया जा सके.