धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले धर्मशाला में इन दिनों जिला पुलिस द्वारा 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. वहीं, बुधवार को एएसपी हितेश लखनपाल के नेतृत्व में पुलिस ने पुलिस थाना धर्मशाला के बाहर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने को प्रेरित किया.
धर्मशाला में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक चलाए गए 'सुरक्षित हूं मैं' अभियान के दौरान जो भी दोपहिया वाहन थाने के बाहर से गुजरे, उनमें चालक के पीछे बैठे सवार को भी हेल्मेट पहनने को प्रेरित किया गया. साथ ही चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनकर और लिमिट स्पीड में वाहन दौड़ाने का आह्वान किया गया. इस दौरान एक महिला स्कूटी पर वहां से गुजरी, जिसने अपनी छोटी बेटी जो कि स्कूटी पर पीछे बैठी थी, उसे भी हेल्मेट पहनाया.