सुलह/कांगड़ा: हिमाचल के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर के लिए मतदान हो चुका है. सुलह विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ उतरी हुई है. सुलह विधानसभा सीट से भाजपा ने विपिन सिंह परमार को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने जगदीश सिपहिया को उम्मीदवार बनाया है. सुलह विधानसभा सीट पर 2022 में 70.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, 2017 में 70.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है. (Vipin Singh Parmar vs Jagdish Chand Sapehia) (Sullah Assembly seat)
कौन है भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह परमार-विपिन सिंह परमार 59 वर्ष के हैं. चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार विपिन सिंह परमार ने बीए और एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की है. चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में विपिन सिंह परमार ने अपनी कुल संपत्ति 5.4 करोड़ रुपए घोषित की है, इसमें Rs 2.8 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और Rs 2.6 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. विपिन सिंह परमार पर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है.
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश सिपहिया-जगदीश चंद सिपहिया 67 वर्ष के हैं. चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार जगदीश चंद सपेहिया ने 1990 में बीए की शिक्षा ग्रहण की है. जगदीश चंद सपेहिया के पास कुल संपत्ति 1.8 करोड़ रुपए घोषित की है, इसमें Rs 59.9 लाख रुपए की चल संपत्ति और Rs 1.2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. जगदीश चंद सपेहिया पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. (Himachal Election 2022 Voting) (Sullah Voting Percentage 2022)
सुलह विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बदला है उम्मीदवार: सुलह विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने जहां एक बार फिर विपिन सिंह परमार को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने जगदीश सिपहिया को उम्मीदवार बनाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सुलह विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से रविंदर सिंह को टिकट दिया है. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है. (Vipin Singh Parmar vs Jagdish Chand Sapehia) (Voting in Sullah)
9 उम्मीदवार चुनावी जंग में, 70.69 % रहा मतदान- सुलह विधानसभा सीट से जिले में सबसे अधिक 9 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं. इनमें से कांगेस से जगदीश चंद सपहिया, भाजपा से विपिन सिंह परमार, आम आदमी पार्टी से रविंदर सिंह, बसपा से सुरेश कुमार चुनावी जांग में उतरे हैं. जबकि जगजीवन पाल, चंदर भान, डॉ. स्वरूप सिंह राणा, सुमन कुमार और रेखा रानी निर्दलीय उम्मीदवार उम्मीदवार शामिल हैं.
कभी भी 1 प्रत्याशी ने लगातार दो बार जीत नहीं की दर्ज-साल 2017 में भाजपा के कब्जे वाली सुलह विधानसभा सीट (Sullah Assembly Seat) पर 1972 से लेकर 2017 तक के कुल 11 चुनावों की बात करें तो यहां पर कभी भी किसी एक पार्टी के प्रत्याशी ने लगातार दो बार जीत दर्ज नहीं की है. हालांकि शुरूआत के दो चुनावों 1972 और 1977 में क्रमश: बीजेएस और जेएनपी के प्रत्याशियों ने विजय पताका फहराया है. इसके बाद के सभी चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से सीट पर जीत दर्ज की है. (Congress and BJP candidate in Sullah)