हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

G20 in Dharamshala: मोटे अनाज को जी-20 से जोड़ने की कोशिश, पहाड़ी संस्कृति से रूबरू होगें विदेशी मेहमान: विपिन परमार - MLA Vipin Singh Parmar

धर्मशाला में जी-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमान धर्मशाला पहुंचेगे. इस पर विपिन सिंह परमार ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि ये वर्ष मोटे अनाज के रुप में मनाया जा रहा है. इसलिए मोटे अनाज को भी जी-20 से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

Sulah MLA Vipin Singh Parmar Press Conference on G20 in Dharamshala
विपिन परमार ने कहा मोटे अनाज को जी-20 से जोड़ने की होगी कोशिश

By

Published : Apr 18, 2023, 2:41 PM IST

विपिन परमार ने कहा मोटे अनाज को जी-20 से जोड़ने की होगी कोशिश

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के लिए आज मंगलवार को डेलीगेट्स धर्मशाला पहुंचेंगे. 19 और 20 अप्रैल को धर्मशाला में जी-20 की बैठक होगी. इसके लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने सोमवार को सर्किट हाउस धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कहा कि इस वर्ष को मोटे अनाज के रूप में मनाया जा रहा है, ऐसे में मोटे अनाज को जी-20 से भी जोडने की कोशिश की जाएगी.

'हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान': 19 और 20 अप्रैल की बैठक में रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी. इसमें भाग लेने के लिए विश्व के अनेक देशों के टॉप साइंटिस्ट, नीति निर्माता और विशेषज्ञ धर्मशाला आ रहे हैं. विपिन परमार ने कहा कि डेलीगेट्स धर्मशाला में आएंगे तो डेलिब्रेशन भी होगी. इस दौरान हिमाचल की संस्कृति, लोक कला से विदेशी डेलीगेट्स रूबरू होंगे और हिमाचल की खूबसूरती को भी निहारेंगे.

'PM मोदी का जताया आभार': पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह से भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद वर्तमान में बड़ी समस्याएं हैं. जैसे की इस वर्ष दिसंबर में जो बर्फबारी और ठंड होती थी, वैसी ठंड, बर्फबारी व बारिश मार्च-अप्रैल में भी जारी रही है. विश्व स्तर पर जो भी चुनौतियां हैं, उनसे निपटने के लिए सामूहिकता होना जरूरी है. इतने बड़े इवेंट की मेजबानी भारत को मिली है और धर्मशाला में भी बैठक होने जा रही है. इसके लिए विपिन सिंह परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया.

मुख्य सचिव और डीजीपी ने किया धर्मशाला दौरा: जी-20 बैठक को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सोमवार को धर्मशाला का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान जी-20 बैठक को लेकर की जा रही तैयारियों को परखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने गगल एयरपोर्ट, रेडिसन ब्लू होटल, एचपीसीए स्टेडियम सहित बैठक से जुड़े सभी स्थानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:G20 शिखर सम्मेलन को लेकर खास हैं तैयारियां, प्रदेश सरकार की ओर से गाला डिनर का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details