धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सोमवार को 1 साल का कार्यकाल पूरा होने का धर्मशाला में जश्न मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गारंटियों को पूरा करने की दिशा में मंच से बड़ी घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हमने एक साल में तीन गारंटियां पूरी की हैं. सबसे पहले OPS की गारंटी पूरी की. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जब मैंने शिक्षा का स्तर गिरता हुआ देखा तो हमने कहा था कि हर विधानसभा में 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाएंगे. हमने उसमें भी व्यवस्था परिवर्तन किया. अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना को शुरू कर दिया गया है. इसके तहत बेरोजगारों के लिए ई-टैक्सी योजना शुरू की गई है. अगर बेरोजगार ई-टैक्सी लेंगे तो हम उनको 50 प्रतिशत का अनुदान देंगे. यानि 10 लाख की गाड़ी पर 5 लाख रुपये सरकार अनुदान के रूप में देगी और अभी इंतजार करिए इसमें और पैकेज आने वाला है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की कि ''मैं लाहौल स्पीति की सभी 1800 महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की घोषणा करता हूं''. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि ये योजना हिमाचल में हर जिले में लागू होगी. अगले साल भी हम अपने बजट में तीन गारंटियां लाने वाले हैं और इसके अलावा 2 लाख 37 हजार महिलाएं जिन्हें अभी 1100 रुपये पेंशन मिलती है. उनको हम अगले साल से हम 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी.