हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुखविंदर सरकार का एक साल हो रहा पूरा, धर्मशाला में होगा भव्य समारोह, जानें कैसी चल रही तैयारियां?

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 1:06 PM IST

Sukhu Govt One Year Celebration Preparation: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने को है. जिसे लेकर धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांगड़ा जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

Sukhu Govt One Year Celebration Preparation
धर्मशाला में सुक्खू सरकार के एक साल के जश्न की तैयारी

धर्मशाला: हिमाचल की कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. जिसके उपलक्ष्य पर प्रदेश सरकार ने एक साल के कार्यकाल को मनाने के लिए 11 दिसंबर 2023 को धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया है. प्रदेश सरकार के इस समारोह में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी शामिल होगा. जश्न के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा व मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलाया गया है.

धर्मशाला पुलिस मैदान में आयोजन: वहीं, सुखविंदर सरकार के एक साल के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. ये समारोह धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है. जिसे लेकर मंगलवार को डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने डीसी आफिस में एनआईसी के सभागार में बैठक आयोजित की.

बेहतर प्रबंधन के निर्देश: बैठक के दौरान डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम के दौरान पेयजल और बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई और मोबाइल शौचालय के पुख्ता इंतजाम संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित कर लिए जाएं, ताकि समारोह के दौरान लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके अलावा शहर में पार्किंग के लिए भी जगहों को चिन्हित किया जाए, ताकि लोगों को गाड़ियों की पार्किंग या ट्रैफिक जैसी समस्या से असुविधा न हो.

धर्मशाला में अधिकारियों संग डीसी कांगड़ा की बैठक

कमेटियों का गठन: डीसी कांगड़ा ने आयोजन स्थल पर मंच तैयार करने और सभी सुविधाओं का इंतजाम करने के लिए कमेटियों का गठन किया है. इसके साथ ही स्वच्छता व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को उपायुक्त कांगड़ा ने निर्देश जारी किए हैं. डीसी कांगड़ा ने बताया कि समारोह को अंतिम रूप देने से पहले संबंधित विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

नोडल अधिकारी होंगे तैनात:डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए पुलिस मैदान में बड़ी एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी. समारोह के दौरान लोगों को कोई भी असुविधा न हो, इसके लिए डीसी कांगड़ा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि समारोह में बेहतर प्रबंधन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएगी और नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:मोदी की गारंटी बनाम कांग्रेस की गारंटियां, सुख की सरकार के एक साल में अधूरे हैं कांग्रेस के कई वादे

ABOUT THE AUTHOR

...view details