ज्वालामुखी:सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ज्वालामुखी में अपने मित्र व पूर्व विधायक संजय रतन से मिलने उनके घर पंहुचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने करीब दो घंटे तक बातचीत की.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि मां ज्वाला से प्रार्थना है कि प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी न हो. साथ ही कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने एहतियातन सभी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं. विपक्षी दल के नाते सरकार कितनी स्तर्क है इस पर पूरी नजर रखी जा रही हैं. विपक्ष अपनी भूमिका जनता की सुरक्षा को देखते हुए पूरी तरह से निभा रहा है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है. इसलिए मंदिरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी कोरोना वायरस पर विपक्ष ने अपना पक्ष लोगों की सुरक्षा को लेकर रखा है. बहरहाल, हिमाचल में अभी तक कोई भी मामला कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: मंदिरों में आरती की वेब कास्टिंग की तैयारी