कांगड़ा:नगर परिषद मैदान में चल रहे नगरकोट फेस्ट सम्पन्न हो गया. इस फेस्ट में दो दिन के नामी कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. फेस्ट के अंतिम दिन मशहूर सूफी गायक सतिंदर सरताज ने अपनी दमदार प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
वहीं, सरताज की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक आपस मे ही गुत्थमगुत्था हो गए.सतिंदर सरताज के स्टेज छोड़ते ही दर्शकों ने उन्हें घेर लिया. कांगड़ा पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उनको गाड़ी तक पहुंचाया, लेकिन इस दौरान पुलिस के व्यवहार से दर्शक भड़क गए और पुलिस से उलझ गए. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों से समझाया लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी.
मैदान में लोगों का हुजूम देख कर जहां सरताज खुद दंग रह गए तो सुरक्षा के लिए लगाए सुरक्षाकर्मी भी कम पड़ गए. सतिंदर सरताज ने साई वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की. उसके बाद उन्होंने अपने चुनिंदा गाने सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सरताज ने लगभग डेढ़ घंटे तक प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया.
इससे पहले कांगड़ा के स्थानीय कालाकर व बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके कुमार साहिल ने दमदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को दिल जीत लिया. उनके अलावा सतनाम पठानिया, श्रुति शर्मा, करनैल राणा व कांगड़ा गर्ल्स ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी. नगरकोट फेस्ट की दूसरी संध्या में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू बतौर मुख्यातिथि प्रधारे.
ये भी पढ़ें- 71वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक